IPL 2020: Match शुरू होने से पहले Virat Kohli ने किया डांस, Social Media पर वायरल | Boldsky

2020-10-16 50

Virat Kohli's Royal Challengers Bangalore have had a great run so far in the Indian Premier League as the team won five out of eight games. However the team lost on Thursday to Kings XI Punjab by eight wickets the Challengers still have decent chances for play-off qualification.

यूएई में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन हो रहा है। गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शारजाह में टूर्नामेंट का 31वां मैच खेला गया। इंडियन प्रीमियर लीग के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। शारजाह में खेले गए मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे।

#ViratKohli #RCBTeam #IPL2020